नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- बिग बॉस 19 में एकता कपूर ने प्रियंका चाहर चौधरी को नागिन बनाकर अपना वादा निभा दिया। इसके साथ ही एक और वादा करके चली गईं जिसके चर्चे हैं। एकता ने वीकेंड का वार में कहा कि गौरव खन्ना ने टीवी पर बढ़िया काम किया है और बहुत जल्द वह उनके साथ काम करेंगी। इस बात से गौरव खन्ना के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। लोग मान रहे हैं कि गौरव जल्द ही किसी वेब सीरीज या फिल्म में आ सकते हैं।गौरव के साथ काम करेंगी एकता एकता बिग बॉस 19 में पहुंचीं और कंटेस्टेंट को देखकर बोलीं, ऐसा कोई भी एक्टर नहीं है अभी जिसने मेरे साथ काम किया हो लेकिन गौरव ने टीवी पर बढ़िया काम किया है। इस पर गौरव बोले, मुझे आपके साथ काम करने का मौका कभी नहीं मिला। इस पर एकता बोलीं, एक दिन जरूर करेंगे, बहुत जल्द ही। एकता कपूर के इस स्टेटमेंट को गौरव खन्ना के फैन्स बड़ा ऑफर...