नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- बिग बॉस 19 में नजर आ रहे अनुपमा के अनूप यानी एक्टर गौरव खन्ना को उनकी ऑडियंस पसंद कर रही है। सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड्स के मुताबिक पहले ही हफ्ते में उन्हें टॉप 6 का हिस्सा बनाया गया है। इस बीच गौरव खन्ना की फीस को लेकर रिपोर्ट सामने आई है। दरअसल, शो की शुरुआत में कहा गया था कि इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट गौरव खन्ना हैं। अब एक रिपोर्ट में उनकी हर दिन की फीस का खुलासा किया गया है। गौरव खन्ना की फीस द इंडियन एक्सप्रेस ने अपने सूत्र के हवाले से बताया है कि गौरव खन्ना इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हैं। उन्हें बिग बॉस में रहने के लिए हर हफ्ते 17।5 लाख रुपए मिल रहे हैं। मतलब हर दिन ढाई लाख रुपए। दूसरे नंबर पर अमाल मलिक हैं। म्यूजिक कंपोजर को हर हफ्ते 8।75 मिल रहे हैं। आवेज दरबार और अश्नूर कौर को हर हफ्ते 6 लाख...