नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट के मन में दबी भड़ास अब खुलकर सामने आ रही है। अब अमाल मलिक ने गौरव खन्ना के साथ काम करने का पुराना अनुभव बताया है। नॉमिनेशन टास्क के बाद गौरव ने अमाल से गुस्से में कहा कि उन्होंने नॉमिनेशन की जो वजह बताई वो ठीक नहीं लगी। इस पर अमाल ने उनको जवाब दिया। बाद में मालती से बातचीत के दौरान अमाल ने बताया कि वह गौरव के साथ पहले काम कर चुके हैं और वह काफी चालाक हैं।ड्रामेबाज हैं गौरव अमाल मालती चाहर से बात कर रहे थे। बोले, 'जीके (गौरव खन्ना) बोलते हैं कि वह मुझे पर्सनली नहीं जानते। उन्होंने मेरे साथ स्टार परिवार के लिए 16 वीक का एक शो किया था। हम तब से ही बात करते हैं।' मालती ने पूछा कि गौरव प्रोफेशनली कैसे हैं। इस पर अमाल बोले, 'वह ड्रामेबाज हैं। वहां भी वह अटेंशन चाहते थे। वह चाहते थे कि हमेशा कैम...