नई दिल्ली, अगस्त 26 -- रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में हर दिन नए विवाद देखने को मिल रहे हैं। इस बार झगड़े की वजह बनी चिकन करी, जिसके खत्म होने के बाद नेहल चुडासमा भड़क गईं और रोते-रोते घरवालों के सामने अपनी नाराजगी जाहिर कीं। हालांकि, उनके मुद्दे से ज्यादा वायरल पोलिश कंटेस्टेंट नतालिया जानोसजेक का कमेंट हो रहा है।नेहल बोलीं- अब मैं खाना नहीं बनाऊंगी दरअसल, नेहल चुडासमा ने घर के सभी सदस्यों के लिए चिकन बनाया और उसके बाद तैयार होने चली गईं। जब वे नहाकर किचन पहुंचीं तो देखा कि चिकन खत्म हो चुका है। यह देखकर उन्होंने पहले गौरव खन्ना से बात की और फिर अभिषेक बजाज से सवाल किया। अभिषेक ने साफ कहा कि उन्होंने दो पीस लिए थे। यह सुनकर नेहल की आंखों से आंसू निकल पड़े।रो पड़ीं नेहल नेहल ने भावुक होकर कहा, "मैं बेसिक खाना मांग रही हूं तुम लोगों से यार। मुझ...