नई दिल्ली, जनवरी 31 -- बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर सीजन के कंटेस्टेंट छाए हुए हैं। इस साल करणवीर शो के विनर बने हैं। करणवीर के अलावा विवियन डीसेना, सारा आरफीन, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर और दिग्विजय राठी जैसे कंटेस्टेंट के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा के विषय बने हुए हैं। घर के अंदर करणवीर मेहरा और सारा आरफीन के बीच एक बड़ा झगड़ा हुआ था। सारा ने करणवीर के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी। हालांकि, अब दोनों की एक साथ तस्वीर सामने आई है।साथ में नजर आए सारा, आरफीन और करणवीर टेली चक्कर ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सारा के पति आरफीन, सारा और करणवीर मेहरा नजर आ रहे हैं। आरफीन करणवीर का गला दबाते नजर आ रहे हैं। सभी के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। इन तीनों की साथ में तस्वीर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स पूछ रहे हैं क्या इन ...