नई दिल्ली, जनवरी 28 -- 'बिग बॉस 18' खत्म हो गया है, लेकिन इसके सदस्य अब भी सुर्खियों में बने हुए हैं। खासकर विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा। दरअसल, करण और विवियन के बीच का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले विवियन की पत्नी नूरन एली ने विवियन की सक्सेस पार्टी में करण को इन्वाइट नहीं किया। वहीं अब कहा जा रहा है कि विवियन और करण ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। सोशल मीडिया पेज वायरल भयानी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पपराजी 'बिग बॉस 18' की चुम दरांग से ये पूछते नजर आ रहे हैं कि विवियन ने करण को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है इस पर उनका क्या रिएक्शन है? चुम, पपराजी के सवालों का जवाब देते हुए कहती हैं, 'मुझे पता नहीं।' इसके बाद पपराजी ने चुम से पूछा, 'आप खतरों के खिलाड़ी में जाओगे?' चुम ने कहा, 'मुझे नहीं पता। अभ...