नई दिल्ली, जून 1 -- बिग बॉस 7 विनर और एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने शो मांनोरंजन के पहले एपिसोड पर खुलासा किया कि वो उनके पहले बच्चे जेहान के जन्म से पहले उनका एक बार मिसकैरेज हो गया था। गौहर खान इस बारे में बात करते हुए बेहद इमोशनल हो गईं। गौहर खान ने कहा कि वो पहली बार ये बात दुनिया के सामने रख रही हैं। उन्होंने कहा कि उस फीलिंग को शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है। गौहर खान ने की अपने मिसकैरेज के बारे में बात गौहर खान ने बताया कि ये बात वो पहली बार दुनिया को बता रही हैं क्योंकि वो महिलाओं को बताना चाहती हैं कि मिसकैरेज से जीवन खत्म नहीं होता है। गौहर खान ने कहा, "जेहान से पहले मेरा मिसकैरेज हुआ था। उस फीलिंग को शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है।"बेहद इमोशनल नजर आईं गौहर खान गौहर ने आगे कहा, "ऐसा नहीं था कि कन्सीव करने के तुरंत बाद मैंने ...