नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- कलर्स के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लोग अपने पसंदीदा एक्टर्स को रोहित शेट्टी के शो में देखना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर कई संभावित नाम भी चर्चा में हैं। अब इन संभावित नामों की लिस्ट में मुनव्वर फारूकी और करण कुंद्रा का नाम भी जुड़ गया है। हालांकि, शो की तरफ से किसी भी नाम पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।करण कुंद्रा और मुनव्वर को किया गया अप्रोच? iwmbuzz.com की मानें तो बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी और लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रहे करण कुंद्रा भी शो का हिस्सा हो सकते हैं। करण कुंद्रा लाफ्टर शेफ्स सीजन 1 और अब सीजन 2 का भी हिस्सा हैं। इससे पहले करण कुंद्रा बिग बॉस 15 के घर में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि, करण वो शो जीत नहीं पाए थे। वो सीजन के दूसरे रनरअप थे। बिग बॉ...