नई दिल्ली, फरवरी 13 -- बिग बॉस 18 एक्स कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा को शो में काफी पसंद किया गया। पूरे अविनाश को एक दमदार दावेदार की तरह देखा गया। लोगों को अविनाश के विनर बनने की भी काफी काफी उम्मीद लग रही थी। अविनाश 5 फाइनलिस्ट में से एक थे, लेकिन आखिरी में विनर की ट्रॉफी करण वीर मेहरा ले गए। शो में अविनाश और ईशा सिंह के बीच का रिश्ता भी खूब सुर्खियों में रहा। अविनाश के अलावा चुम दरांग और करण वीर मेहरा का रिश्ता भी चर्चा में रहा। ऐसे में अब अविनाश ने बिग बॉस के घर में लिंकअप की खबरों पर अविनाश ने चुप्पी तोड़ी है।लिंकअप की खबरें बनाना एक पीआर स्टंट है अविनाश मिश्रा ने बॉलीवुड बबल को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने बिग बॉस और उसके कंटेस्टेंट को लेकर खुलकर बात की है। ऐसे में अविनाश से जब शो के अंदर दिखाए जाने वाले लिंकअप को लेकर सवाल क...