नोएडा, अगस्त 25 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेनो के मृदुल तिवारी ने बिग बॉस के 19वें सीजन में अपना स्थान पक्का कर लिया है। मृदुल 13वें सीजन की प्रतिभागी अभिनेत्री शहनाज गिल के भाई शहबाज को हराकर 12वें नंबर पर एंट्री पाई है। उनकी इस उपलब्धि से शहर में खुशी का माहौल है। बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय मृदुल मूलरूप से इटावा के रहने वाले हैं। वह ग्रेनो की पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसाइटी में परिवार के साथ रहते हैं। मृदुल यूट्यूबर हैं, जो कॉमेडी वीडियो बनाते हैं। यूट्यूब पर द मृदुल नाम से उनका यूट्यूब चैनल है। इस पर उनके 19 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इससे पहले मृदुल लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, बेस्ट कंटेंट क्रिएटर और ग्लोबल ट्रेंडसेटर ...