नई दिल्ली, अगस्त 24 -- अनुपमा एक्टर गौरव खन्ना की बिग बॉस में एंट्री हो चुकी है। फैंस को बेसब्री से उनका इंतजार था। फैंस उनकी एंट्री देख काफी उत्साहित हो गए। सलमान खान ने उन्हें स्टेज पर पूछा कि उन्हें लोग क्या कहकर बुलाते हैं, गौरव खन्ना ने जवाब देते हुए कहा कि ग्रीन फ्लैग। गौरव खन्ना को कई सालों से बिग बॉस अप्रोच कर रहे थे, लेकिन उन्होंने इस साल शो के लिए हां किया। उन्होंने कहा कि पहले जब उन्हें अप्रोच किया जाता था तब वो कोई ना कोई शो कर रहे होते थे। गौरव ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें कैसा दिखाया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि उनका अपनी पर्सनालिटी को छिपाने का कोई इरादा नहीं है। कॉर्पोरेट छोड़ बने एक्टर घर में जाने से पहले स्क्रीन के साथ खास बातचीत में गौरव खन्ना ने कहा, "बहुत सारे लोग मुझसे पूछते हैं कि अपने करियर के इस प्वा...