नई दिल्ली, जुलाई 8 -- 'बिग बॉस' फेम प्रतीक सहजपाल ने 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने 'बिग बॉस' फेम हिमांशी खुराना के इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें लिखा था 'बिग बॉस शापित है', पर रिएक्ट किया है। इसके साथ ही प्रतीक सहजपाल ने सोशल मीडिया नेगेटिविटी और ट्रोल्स पर भी खुलकर बात की है।प्रतीक सहजपाल ने किया विरोध 'बिग बॉस 15' के फाइनलिस्ट प्रतीक सहजपाल ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में हिमांशी खुराना के बयान का विरोध किया है। प्रतीक ने कहा, "मैं ऐसा नहीं कहूंगा! मुझे लगता है कि बहुत से लोगों को उस घर से बहुत कुछ मिला है। मुझे छोड़ दीजिए, शेफाली अन्य कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले भी इस बात से सहमत नहीं होंगे। दो तरह के लोग होते हैं, कुछ अच्छा बोलते हैं, कुछ बुरा बोलते हैं। तो ये अलग-अलग सोच है...