नई दिल्ली, मई 18 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 18' का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस एडिन रोज एक अवॉर्ड शो का हिस्सा बनने जा रही थीं जब अचानक उनकी तबीयत काफी खराब हो गई। एक्ट्रेस को आनन-फानन में मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चला। एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फैंस को इस बारे में बताया है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि उन्हें क्या परेशानी हुई थी जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटलाइज किया गया।एडिन रोज ने बताया- नजर सचमुच होती है एडिन रोज ने शनिवार रात अपनी इंस्टा स्टोरी पर हॉस्पिटल के बेड से ली गई एक तस्वीर साझा की और लिखा, "नजर सचमुच होती है। मैं जी अवॉर्ड्स के लिए तैयार हो रही थी, डिजाइनर आउटफिट, हेयर मेकअप जूलरी, पापाराजी सब कुछ पहले से प्लान्ड था और सिर्फ एक घंटे पहले मैं हॉ...