नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- 'बिग बॉस तेलुगू 9' का फिनाले 21 दिसंबर के दिन है। फिनाले से पहले सेट पर बड़ा हादसा हुआ और एक कंटेस्टेंट बुरी तरह घायल हो गया। इस कंटेस्टेंट का नाम पवन कल्याण पडला है। पवन सबसे मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरे हैं और लोग उन्हें शो के विनर के रूप में देख रहे हैं। ऐसे में फिनाले से पहले इस तरह का हादसा होना बड़ी बात है। आइए आपको बताते हैं कि ये हादसा कैसे हुआ।सिर पर लगी है चोट कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि शो में फाइनलिस्ट को एक टास्क दिया गया था और टास्क के दौरान ही पवन कल्याण के सिर में चोट लग गई। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तुरंत इलाज के लिए मेडिकल रूम ले जाया गया। हालांकि, अभी तक शो के मेकर्स की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।वोटिंग ट्रेंड में कौन चल रहा है आगे? संजना गलरानी, ​​डेमन पवना, तनुजा पुट्टास्व...