नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- बिग बॉस 19 में अब फैमिली वीक में अमाल मलिक से मिलने उनके भाई अरमान मलिक आएंगे। अरमान मलिक कई मौकों पर कह चुके हैं कि उन्हें बिग बॉस देखना पसंद नहीं है, लेकिन फिर भी वो अपने भाई को सपोर्ट कर रहे हैं। अमाल मलिक के भाई की एंट्री प्रणित मोरे के भाई के संग हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो अमाल मलिक के भाई अरमान घर में रुकेंगे नहीं। अरमान के आने पर बिग बॉस घरवालों को एक खास सरप्राइज भी देंगे।घर में लाइव सिंगिग करेंगे अरमान मलिक बिग बॉस से जुड़ी खबरें देने वाला पेज bigboss__khabriii की मानें तो घर में अरमान मलिक के आने पर घर का माहौल म्यूजिकल होगा। बिग बॉस घरवालों के लिए बॉन फायर का इंतजाम करेंगे। बिग बॉस कहेंगे कि मैंने माहौल बना दिया है, बाकी आप लोग देख लो। अरमान मलिक घरवालों के लिए लाइव सिंगिंग करेंगे। वहीं, प्रणित मो...