नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- बिग बॉस 14 के घर में रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन साथ नजर आई थीं। इस सीजन में रुबीना और जैस्मिन की बहुत सारी लड़ाइयां हुई थीं। अब जैस्मिन भसीन ने एक इंटरव्यू में उन लड़ाइयों को लेकर बात की है। जैस्मिन ने बताया कि उनकी और रुबीना की इतना लड़ाइयां क्यों होती थीं। साथ ही, उन्होंने ये भी बताया कि अब रुबीना से उनके रिश्ते कैसे हैं। जैस्मिन ने रुबीना और अली के रिश्ते पर भी बात की।क्यों होती थी रुबीना से जैस्मिन की लड़ाई? हिंदी रश के साथ खास बातचीत में जैस्मिन भसीन और अपनी लड़ाइयों को याद करते हुए कहा कि उस घर में जो परिस्थितियां बनती थीं उस वजह से दोनों की लड़ाइयां होती थीं। जैस्मिन ने कहा, "एक सेट पैटर्न है। वो टास्कल और परिस्थितियां बनाते हैं; वरना तो हम खाते और सोते रहते।" उन्होंने आगे कहा, "जब परिस्थितियां बनती थीं, म...