नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- बिग बॉस 19 के घर में तान्या मित्तल काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। अपनी लंबी-चौड़ी बातों से भले ही लोग मीम्स बना रहे हों लेकिन उनकी साड़ियों की तारीफ सब कर रहे। बिग बॉस के घर में लगातार साड़ी पहनकर रेडी हो रहीं तान्या की ये साड़ियां फेस्टिवल सीजन में तो महिलाओं को खूब पसंद आएगी। तो इस करवा चौथ अगर आप ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो तान्या मित्तल की इन ब्यूटीफुल साड़ियों को जरूर ट्राई करें।ओम्बर साड़ी ओम्बर साड़ी का ट्रेंड वैसे तो इन दिनों कम पड़ चुका है। लेकिन अगर आपको ट्रेंडिंग लुक चाहिए पर्पल या पिंक शेड की साड़ियों को इस बार करवा चौथ पर ट्राई कर सकती हैं।बड़े फूलों वाले प्रिंट अगर आप फ्लावर प्रिंट की शौकीन हैं तो तान्या मित्तल की तरह बड़े फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी को इस करवा चौथ ट्राई कर सकती हैं। वैसे यलो साड़ी पर रेड फ्...