नई दिल्ली, जनवरी 15 -- बिग बॉस ओटीटी 3 फेम शिवानी कुमारी जो कि एक यूट्यूबर भी हैं, उन्हें हाल ही में पैनिक अटैक्स का सामना करना पड़ा। अब खबर आ रही है कि शिवानी को कुछ दिनों पहले पैनिक अटैक्स की वजह से अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टर्स ने उन्हें महीने भर तक आराम करने को कहा है। शिवानी की ऐसी हालत हुई क्यों और कैसे इसके बारे में आगे बताते हैं।क्या हुआ शिवानी को शिवानी के स्पोकपर्सन ने जूम से बात करते हुए बताया कि शिवानी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। वह पिछले 16 दिस से काफी स्ट्रेस में थीं। उनकी हालत बिगड़ती रही और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वैसे बिग बॉस ओटीटी 3 में भी शिवानी को पैनिक अटैक आया था, लेकिन इस बार उनके पैनिक अटैक की वजह परिवार वाले और पड़ोसी हैं।परिवार और पड़ोसियों ने दिया धोखा शिवानी के मैनेजर अभिषेक कुमार ने कहा, 'कु...