नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- 'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट और वेटरन एक्ट्रेस कुनिका सदानंद की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। कभी इंडस्ट्री में वैंप के रोल करके पहचान बनाई, कभी रिश्तों की जंग लड़ी और कभी कोर्टरूम में अपने हक की लड़ाई। आज 61 साल की उम्र में वह 'बिग बॉस' के घर में हैं और अपनी असली जिंदगी के किस्सों से सबको हैरान कर रही हैं। आइए आपको उनके बारे में वो बातें बताते हैं जो अभी तक आपको नहीं पता हैं।बचपन से एक्टिंग का शौक कुनिका का जन्म 27 फरवरी 1964 को मुंबई में हुआ। पिता एयर वाइस मार्शल और मां पंजाबी-अंग्रेजी बैकग्राउंड से थीं। घर भले ही पढ़ा-लिखा और सुसंस्कृत था, लेकिन कुनिका का मन एक्टिंग में ही लगता था। इसी जुनून ने उन्हें थिएटर और फिर टीवी-फिल्मों तक पहुंचाया।कास्टिंग काउच का दर्द 1988 में हॉरर फिल्म 'कब्रिस्तान' से बॉलीवुड डेब्यू क...