धनबाद, दिसम्बर 31 -- धनबाद। सरायढेला में ओजोन गैलेरिया के सामने तीन विभागों ने मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। फुटपाथ पर चल रही दस से अधिक दुकानों को तोड़ दिया। वहीं मॉल के सामने सड़क पर डीजी सेट लगाने की वजह से निगम ने 25 हजार का जुर्माना वसूला। मंगलवार को नगर निगम, ट्रैफिक विभाग और सरायढेला थाना मिलकर संयुक्त अभियान चलाया। नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि बिग बाजार के सामने फुटपाथ पर अतिक्रमण की शिकायत नगर आयुक्त को मिली थी। निगम ने संयुक्त टीम बनाकर बिग बाजार के सामने स्थाई दुकानों को तोड़ा। एक दुकानदार ने लोहे की गुमटी लगाकर पूरा रास्ता ही बंद कर दिया था। निगम ने जेसीबी लगाकर उसे उखाड़ दिया। वहीं कई दुकानों के चूल्हे और गुमटियों को जब्त किया गया। अभियान में सरायढेला थाना प्रभारी मंजीत कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ल...