धनबाद, अगस्त 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता नगर निगम ने बिग बाजार के बाहर की पार्किंग रद्द कर दी है। वहां गाड़ी लगाने पर अब जुर्माना देना होगा। ट्रैफिक विभाग की टीम वाहन खड़ा करने पर चालान काटेगा। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। जितने भी वाहन बिग बाजार के बाहर सड़कों पर खड़े मिले, ट्रैफिक विभाग ने सबका चालान काट दिया। अब पार्किंग के लिए वाहनों को बेसमेंट में अपनी गाड़ी लगानी होगी। पिछले महीने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़कों से पार्किंग हटाने का निर्णय लिया गया था। बैठक के निर्णय के अनुसार नगर निगम ने बिग बाजार के बाहर पार्किंग रद्द कर दी है। मार्च महीने में इसका टेंडर निकाला गया था, लेकिन टेंडर लेने वाले संवेदक ने पैसे जमा नहीं किए तो नगर निगम ने अब यहां पार्किंग का टेंडर नहीं निकालने का निर्णय लिया है। नगर निगम ने जैसे ही पार्किंग का टेंड...