फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 29 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मौसम का मिजाज उतार चढ़ाव में चल रहा है। बिगड़े मौसम से आलू किसानों की धुकधुकी बढ़ गयी है। सुबह को सूर्यदेव निकले लेकिन पूरे दिन आकाश में बादलों मे छिपे रहे। मौसम जो बदला है उससे पारा गिरकर 26 डिग्री पर पहुंच गया है। इससे सर्दी का अहसास होने लगा है। सुबह और शाम को लोग गर्म क पड़े पहनकर निकलने लगे हैं। आलू किसानों को डर सताये जा रहा है कि कहीं झमाझम बारिश हो गयी तो स्थिति खराबहो जाएगी और जो अगैती आलू की फसल तैयार की है उस पर बड़ा नुकसान हो जाएगा। अपने जिले में 45 हजार से अधिक हेक्टेयर में आलू की खेती होती है। इसमें 15 हजार से अधिक में अगैती खेती किसान करते हैं। इस समय अगैती खेती तैयार होने की ओर है। एक तो शुरुआत में मौसम गर्म रहा इससे दिक्कत रही। अब जब फसल निकली हैतो ऐसे में मौसम करवट ले रह...