बिहारशरीफ, जनवरी 16 -- बिगड़ता पर्यावरण और बढ़ता प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या युवाओं को आना होगा आगे, लगाएं पौधे और प्लास्टिक का न करें उपयोग हरनौत जीडीएम कॉलेज में इंडक्शन मीट में प्राचार्य ने स्नातक छात्रों को दिया संदेश कहा आप भारत के भविष्य, हर क्षेत्र में लगाएं अपनी ऊर्जा फोटो : हरनौत जीडीएम : हरनौत जीडीएम कॉलेज में शनिवार को दो दिवसीय इंडक्शन मीट कार्यक्रम में शामिल लोग। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। आज के समय में कई मुद्दों पर मानवजाति परेशानियां झेल रही हैं। एक तरफ निरंतर विकास का दबाव तो दूसरी तरफ आगे बढ़ते रहने की प्रतिबद्धता। इससे हमारा पर्यावरण बिगड़ता जा रहा है। बिगड़ता पर्यावरण और बढ़ता प्रदूषण न सिर्फ मानवाजाति के लिए, बल्कि पूरी धरती के लिए सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। इसके लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। हर हाथ को पौधे लगाने होंगे। प्लास्...