हजारीबाग, फरवरी 22 -- चौपारण, प्रतिनिधि। अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा हज़ारीबाग़, चतरा जिला सभा शाखा बिगहा चौपारण के तत्वावधान में श्री श्री 1008 रुद्र पंच दिवसीय महायज्ञ द्वितीय यज्ञ महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है। लोग यज्ञ को लेकर पूरे जोर शोर से जुटे हैं। 23 फरवरी रविवार को जलयात्रा, मंडप प्रवेश एवं अग्नि स्थापना के साथ महायज्ञ की शुरुआत होगी। 24 फरवरी सोमवार को द्वार पूजा, पंचांग पूजन, संध्या आरती एवं प्रवचन, 25 फरवरी मंगलवार द्वार पूजा, पंचांग पूजन, संध्या आरती एवं प्रवचन,26 फरवरी बुधवार को द्वार पूजा, पंचांग पूजन, संध्या आरती एवं प्रवचन,27 फरवरी दिन गुरुवार को हवनपूर्णाहूति, भण्डारा एवं रात्रि में भक्ति जागरण के साथ महायज्ञ का समापन होगा। इस दौरान शिवरात्रि को विशेष पूजन आयोजित होगा। महायज्ञ में अधिक से अधिक लोगों को...