संतकबीरनगर, अक्टूबर 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिगरा अव्वल में जन सुविधाओं का अभाव है। इस गांव में हर जन सुविधाएं बदहाली की भेंट चढ़ गई हैं। सड़क से लेकर नालियां तक टूट जाने का दंश ग्रामीण व राहगीर भुगत रहे हैं। ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांव में आबादी से बाहर बना सामुदायिक शौचालय भी बदहाली का शिकार है। जिसका बनने कोई मतलब नहीं साबित हो रहा है सामुदायिक शौचालय धीरे-धीरे झाड़ियों से पटता जा रहा है। जब से इसका निर्माण हुआ है उसके बाद से ताला खुला ही नहीं। गांव के बीच से सड़क गुजरी है। यह सड़क जगह-जगह टूट गई है। मजबूर होकर इसी रोड से होकर राहगीरों व ग्रामीणों को गुजरना पड़ता है। सबसे ज्यादा समस्या छोटे-छोटे बच्चों को होती है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं ...