रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- खटीमा। ओसमा स्पोर्ट्स अकादमी, नई बस्ती बिगराबाग में रविवार को ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऊधमसिंह नगर द्वारा निशुल्क ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया। राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में भाग लेने वाले 26 खिलाड़ियों ने इसमें प्रशिक्षण लिया। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्ण साना ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया, जबकि मुख्य प्रशिक्षक बलवंत सिंह ने कैंप का नेतृत्व किया। महासचिव किशन सिंह चौहान ने बताया कि इसका उद्देश्य जिले के बच्चों और बालिकाओं को शारीरिक रूप से सशक्त बनाना, नशे से दूर रखना और बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए सक्षम बनाना है। कैंप में सरस्वती पब्लिक स्कूल, न्यू लाइट स्कूल और सरस्वती एकेडमी के खिलाड़ी शामिल हुए। अध्यक्ष रमेश सिंह ने खिलाड़ियों को सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में समाजसेवी करणवीर सिंह, गुरमीत सिंह, खिंडा जेसी...