औरंगाबाद, जून 3 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 25 के बिगन बिगहा में मंगलवार की दोपहर नाली निर्माण को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इसके बाद सात राउंड फायरिंग की गई जिसमें में एक युवक सुजीत कुमार घायल हो गए। उसके बाएं हाथ में गोली एवं छर्रा लगने की बात कही। परिजनों ने उसे स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उसका प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है। केदार नाथ सिंह के घर से अभिमन्यु सिंह के घर के तक नाली निर्माण कराया जाना था जिसके लिए एक पक्ष द्वारा मशीन से पक्की सड़क काटी जा रही थी जिसके बाद दूसरे पक्ष द्वारा विरोध किये जाने के बाद बात बढ़ गई। इसके बाद मार पीट हुई जिसके बाद फायरिंग की गई जिसमें युवक के बाएं हाथ में गोली लगी और वह जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दाउदनगर विकास कुमार पहुंचे तथा घटनास...