अररिया, सितम्बर 17 -- द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में हुआ बिगनर्स कोर्स का आयोजन शिक्षकों को दी गई स्काउट गाइड में बारे में विस्तृत जानकारी फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड,अररिया के तत्वाधान में मंगलवार को बिगनर्स कोर्स का आयोजन किया गया। खास बात की निदेशक शिक्षा विभाग बिहार पटना के प्रासंगिक पत्र द्वारा सभी सरकारी उच्च, उच्च माध्यमिक एवं मध्य विद्यालय में स्काउट और गाइड कार्यक्रम के क्रियान्वयन करने हेतु जिला अंतर्गत भारत स्काउट और गाइड की जिला इकाई का सहयोग लेने हेतु निदेश दिया गया। जिसके अंतर्गत जिला शिक्षा पदाधिकारी, अररिया के पत्र के आलोक में जिला के सभी प्राचार्य, प्रधानाध्यापक,राजकीय व राज्यकृत,प्रोजेक्ट,माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, उत्क्रमित,मध्य, मदरसा, सीबीएसई स्वतंत्र विद्यालय के एक पुरुष एवं एक महिला शि...