भागलपुर, दिसम्बर 10 -- जानमुहम्मदपुर बहियार में एक बिगड़ैल सांड ने आतंक मचा रखा है। पिछले चार दिनों में यह सांड आधा दर्जन किसानों और ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। सांड अक्सर अकेले खेत में मौजूद किसानों पर पीछे से खदेड़कर सींग मार देता है, जिससे लोग गंभीर रूप से जख्मी हो रहे हैं। हमले में घायल धोली मंडल और उनके पुत्र बिहारी मंडल, मुनिलाल पाल के पुत्र ललन पाल, अर्जुन पाल के पुत्र गुड्डू पाल, असलाल मंडल और प्रवीण सहित कई लोगों का उपचार निजी चिकित्सकों के यहां कराया गया है। सरपंच प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू ने बताया कि असलाल के पैर की हड्डी भी टूट गई है। स्थिति को देखते हुए किसान सह अधिवक्ता जयराम सिंह, पंच सदस्य ललिता देवी, वार्ड सदस्य कृष्णा देवी और सरपंच ने अनुमंडल पदाधिकारी को सामूहिक आवेदन देकर बिगड़ैल सांड को पकड़कर पहाड़ी क्...