गिरडीह, मार्च 21 -- गिरिडीह। गिरिडीह का मौसम गुरुवार सुबह से एकाएक बिगड़ गया। इससे ठिठुरन फिर लौट आई। लोगों को गर्मी से भी निजात मिली। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। पूरे दिन भर कभी बूंदाबांदी तो कभी तेज बारिश होती रही। मौसम खराब होने से शहरी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही काफी कम रही। बारिश की वजह से अधिकतर लोग घरों में दुबके रहे। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी भीड़ कम रही। सुबह स्कूल जाते समय बच्चों को ठंड और बारिश का सामना करना पड़ा। कई बच्चे बारिश में भींगते हुए स्कूल पहुंचे। हालांकि बारिश होने पर भी गुरुवार को न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री और अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश ने रोकी ईद की खरीददारी ईद के बाजार पर मौसम का मार रहा। खरीददार एवं ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे। इसके पूर्व खरीददारी उफान पर रह रही थी। सुबह ...