देहरादून, दिसम्बर 26 -- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने राजधानी में लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं तथा आयुष्मान भारत योजना के नाम पर निजी अस्पतालों की मनमानी और धोखाधड़ी के विरोध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएमओ को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिले में गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग के लोगों को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। संगठन ने आरोप लगाया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत कई निजी अस्पताल लाभार्थियों से अवैध रूप से धनराशि वसूल रहे हैं, अनावश्यक जांचें लिखी जा रही हैं तथा मरीजों और उनके परिजनों पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। यह स्थिति अत्यंत गंभीर और जनविरोधी है। छात्र संगठन ने मांग की कि आयुष्मान भारत य...