हल्द्वानी, अगस्त 20 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और प्रशासन की नाकामी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बुधवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में पीलीकोठी चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट और मनोज शर्मा ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुलेआम गुंडागर्दी की। नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के समय माहौल बिगाड़ा गया। बाहरी राज्यों से बुलाए गए लोगों ने 5 जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण कर लिया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने मांग की कि नैनीताल के एसएसपी का तत्काल तबादला होना चाहिए, क्योंकि वे सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। ...