चंदौली, नवम्बर 1 -- चंदौली, संवाददाता। जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेसजनों ने जिलाध्यक्ष अरूण द्विवेदी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। कहा कि जिले में पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए। वहीं नियामताबाद में बच्ची के साथ हैवानियत को पार करने वाले आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए। वहीं परिवार को मुआवजा दिया जाए। अन्यथा पार्टी पीड़ित लोगों के साथ मिलकर सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस अवसर पर अरुण द्विवेदी ने कहा कि जिले के नियमताबाद में छह वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदें पार करके उसकी नृसंह हत्या कर दी। दरिंदे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर ह...