चंदौली, जनवरी 5 -- चंदौली, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विगत कुछ महीनों से बढ़ते अपराध एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरुद्ध कांग्रेसजन सात जनवरी को मुख्यालय पर विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पार्टी कार्यालय पर बैठक कर रणनीति बनायी। साथ ही विरोध मार्च के बाद एसपी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरूण द्विवेदी ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। पिछले कुछ महीनों के अंदर अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। यही कारण है कि एक दर्जन से ज्यादा हत्याएं एवं सामूहिक बलात्कार कर हत्या आदि जघन्य घटनाएं हुई हैं। इसके चलते जिले भर में लोगों के अंदर असुरक्षा का भाव व्याप्त हो गया है। कहा कि वर्तमान समय में सबसे ज्यादा हत्या सहित अन्य घट...