रुद्रपुर, मई 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शहर में बढ़ते अपराध, सड़क हादसों और नशाखोरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं समाजसेवी सतपाल सिंह ठुकराल ने लोगों के साथ शुक्रवार को गांधी पार्क में दो दिवसीय सांकेतिक धरना शुरू किया। उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति को गंभीर बताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। आप नेता ठुकराल ने कहा कि बीते दिनों शहर में एक पिता-पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। कहा कि सड़क दुर्घटनाएं दिनोदिन बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों की जान जा रही है। उन्होंने इन पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। कहा कि शहर में नशे का कारोबार लगातार फैल रहा है, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की म...