देहरादून, जनवरी 19 -- विभिन्न संगठनों ने सोमवार को बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड के प्रकरण में वीआईपी की गिरफ्तारी करने, एंजल चकमा को न्याय देने समेत अन्य मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए। सचिव सीपीआईएम अनंत आकाश ने बताया कि रायपुर निवासी दीप्ति बिष्ट पर हाल ही कुछ लोगों ने हमला किया था। उन्होंने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर संरक्षक उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद नवनीत गुसांई, अनंत आकाश, जिला महामंत्री सीटू लेखराज, प्र...