विकासनगर, नवम्बर 2 -- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री संजय जैन ने कहा कि छोटे और पर्वतीय राज्य की अवधारणा के स्वरूप को साकार करने के लिए कांग्रेस की सरकारों और नीति नियंताओं ने अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यटन और धार्मिक व साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू की, लेकिन आज उत्तराखंड के युवाओं और महिलाओं के देखे गए सपने के विपरीत प्रदेश भूमाफिया, बिगड़ती कानून व्यवस्था, पेपर लीक, पलायन का दंश झेल रहा है। यह बात उन्होंने राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर आयोजित रजत जयंती पखवाड़े के तहत रविवार को तिलक भवन में हुई विचार गोष्ठी के दौरान कही। गोष्ठी में उत्तराखंड राज्य निर्माण के समय से लेकर वर्तमान समय तक के दौरान राज्य के समक्ष आई चुनौतियो...