गिरडीह, नवम्बर 29 -- बेंगाबाद। जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि दिवंगत मुखिया मुंशी महतो का क्षेत्र में सामाजिक समरसता कायम करने में सराहनीय योगदान रहा है। वे समाज में बिखरे लोगों को एकसूत्र में बांधने में नायक की भूमिका निभाते थे। जिससे उनको भुलाया नहीं जा सकता है। आज भी क्षेत्र में उनकी कमी खल रही है। भलकुदर पंचायत के पुर्री गांव में शुक्रवार को दिवंगत मुखिया की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुनिया देवी ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह के विवादों को वे आसानी से सुलह कर देते थे और छोटे मोटे विवाद को लेकर लोगों को थाना नहीं आना पड़ता था। क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान बनी हुई थी। जिससे क्षेत्र में वह पूजनीय थे। किसी मामले के निपटारा के लिए उन्हें दूर दराज तक बुलाया जाता था। कहा कि उनके बताए...