पौड़ी, मई 14 -- जिले में पुलिस विभाग द्वारा संचालित महिला काउंसलिंग सेल परिवारों को टूटने से बचाने का काम कर रही है। यह इकाई दंपति की काउंसलिंग कर उनके बीच मतभेदों को दूर करने में सफल हो रही है। महिला काउंसलिंग सेल वर्ष 2022 से अप्रैल 2025 तक 690 दंपत्तियों की काउंसलिंग कर चुकी हैं। काउंसलिंग सेल की सहायता से बिखरे हुए परिवार एक होने पर सरकार व पुलिस का धन्यवाद कर रहे हैं। पुलिस की महिला काउंसलिंग इकाई दंपतियों की काउंसलिंग कर परिवारों को टूटने से बचा रही है। पुलिस की ओर से पुलिस कार्यालय पौड़ी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय कोटद्वार और महिला थाना श्रीनगर में महिला काउंसलिंग सेल खोले गए हैं। इसके अलावा हर थाने में महिला हेल्प-डेस्क बनाए गए हैं। इन स्थानों पर दंपति के बीच विवाद सुलझाने के साथ ही महिलाओं की सहायता की जाती है। महिला काउंसलिंग ...