छपरा, जून 16 -- दिघवारा, निज संवाददाता। नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के निकट सोमवार की सुबह बिल्कुल हृदय विदारक दृश्य था। पिकअप पलटने की घटना के दौरान कुछ सांसें थम गयीं थीं तो कुछ लोगों के कराहने से कोहराम मचा था। जिंदगियां बचाने की आपाधापी मची हुई थी। जिस भरी बोरियों के बीच जिंदगी का गुजर-बसर होता था उसी के बीच सांस थम गयी। मक्के से भरी बारियां सड़क पर बिखरी पड़ी हैं पर उसका कोई मालिक नहीं है। ऑटो व अन्य वाहनों से लोगों को घटना स्थल से इलाज के लिए फौरन भेजा गया। परिजनों को सूचना गयी तो उधर विलाप के शोर थे और इधर घटनास्थल पर कोहराम से अफरातफरी की स्थिति मची हुई थी। घटना सोमवार की सुबह 6:15 मिनट के करीब हुई। घायलों में रीमा देवी, बबीता देवी, शांति देवी, कुन्ती देवी व चंदेश्वर पासवान की पत्नी फुलमती देवी का उपचार ट्रामा सेन्टर पटना ...