बलरामपुर, मार्च 18 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में चमरूपुर बाजार प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र होने के साथ-साथ तमाम सरकारी दफ्तर संचालित हैं। बाजार की टूटी सड़कें व जगह-जगह हुए गड्ढे से लोगों का इस पर चलना दूभर हो गया है। प्रमुख बाजार होने के बावजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधि इसकी मरम्मत में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के चमरूपुर बाजार प्रमुख व्यावसायिक केन्द्र होने से समीप के तमाम ग्रामीण व छोटे दुकानदार इसी बाजार में आकर जरूरी सामानों की खरीदारी करते हैं। इस बाजार में डाकघर, इण्डियन बैंक, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, कम्पोजिट कन्या विद्यालय व जूनियर हाई स्कूल संचालित है। साथ ही यहां पर पंचायत भवन व प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र समेत तमाम सरकारी कार्यालय भी हैं। इस ब...