चंदौली, जुलाई 12 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। सावन शुरू होने के साथ ही जिले के शिवालयों में शिवभक्तों, कांवड़ियों आर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। 14 जुलाई को सावन को पहला सोमवार पड़ रहा है। जहां जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के लिए काफी संख्या में भक्त पहुंचेंगे। लेकिन जिले के प्रमुख शिवालयों तक पहुंचने का मार्ग बदहाल है। सड़कों पर फैली गंदगी, बिखरी गिट्टियां और गड्ढों के बीच से होकर भक्तों को बाबा के दरबार तक पहुंचना होगा। सावन में भी मार्गो की मरम्मत और सफाई न होने से भक्तों और ग्रामीणों में आक्रोश है। शिकारगंज में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मार्ग मरम्मत और सफाई की मांग की है। सकलडीहा में चतुर्भुजपुर स्थित स्वंय भू कालेश्वर महादेव मंदिर और सकलडीहा कस्बा के महेश्वरनाथ मंदिर सहित जामडीह में जामेश्वरनाथ मंदिर प्रमुख हैं। कस्बे में महेश्वरनाथ मंदिर ...