रामपुर, जून 24 -- रामपुर। तुरैहा मछुआ समाज की एक बैठक का आयोजन सराऐ गेट स्थित बाबा रामस्वरूप तुरैहा की समाधि पर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कमल तुरैहा ने कहां की न्याय पंचायत स्तर पर संगठन को खड़ा किया जाना है। समाज के पिछड़ेपन और बेरोजगारी का मुख्य कारण शिक्षा का अभाव है। आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए समाज के लोगों को आगे आने की जरूरत है। कोई भी बिखरा हुआ समाज तरक्की नहीं कर सकता। पिछड़ापन दूर करने के लिए समाज का एकजुट होना व शिक्षित होना जरूरी है। जब तक समाज का प्रत्येक परिवार शिक्षा के महत्व को नहीं समझेगा तब तक समाज का शोषण होता रहेगा। इस अवसर पर डॉ.रामगोपाल तुरैहा, अर्जुन कुमार, पूरनलाल तुरैहा, विनोद कुमार,अजय कुमार, कमल कुमार ,मुन्ना भाई, रवि कुमार, राहुल कुमार, मोहित कुमार, आकाश, अशोक कुमार ,राजीव कुमार, महिप...