नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- IDBI Bank Privatisation Latest News: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के शेयरों में सोमवार, 28 अक्टूबर को तेज उछाल देखने को मिली। बैंक का स्टॉक 8% तक बढ़कर Rs.104.15 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था। यह तेजी तब आई जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि सरकार जल्द ही में इस सरकारी बैंक में हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली आमंत्रित करेगी। इसकी तैयारी की जा रही है।तय होंगे बोलियों के नियम मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) और वित्तीय सेवाएं विभाग (DFS) के अधिकारी 31 अक्टूबर को बैठक करेंगे। इस बैठक में बोली प्रक्रिया को अंतिम रूप देने और शेयर खरीद समझौता (SPA) को मंजूरी देने पर फैसला लिया जाएगा।क्या है शेयर खरीद समझौता बता दें कि शेयर खरीद समझौता यानी SPA ...