नई दिल्ली, अगस्त 21 -- IDBI Bank share: आईडीबीआई बैंक के शेयरों में आज गुरुवार, 21 अगस्त 2025 को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बैंक के शेयर आज 9 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 99.08 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक खबर है। दरअसल, सरकार की ओर से बैंक में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया की देखरेख कर रहे DIPAM के सचिव अरुणीश चावला ने बताया कि योग्य खरीदारों द्वारा की जा रही ड्यू डिलिजेंस (यानी कंपनी की पूरी जांच-पड़ताल) लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने संकेत दिया कि अगला कदम यानी RFP (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) इस वित्त वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इस खबर के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा और शेयरों में तेजी देखी गई।सरकार और एलआईसी की है बड़ी हिस्सेदारी आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री, जिसमें सरकार और एलआईसी की संयुक...