नई दिल्ली, जनवरी 15 -- दुनिया की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) की शुरुआत भारत में उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। जुलाई में भारत में एंट्री करने वाली टेस्ला (Tesla) को अब मॉडल Y (Model Y) SUV की धीमी बिक्री का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि कंपनी को बचे हुए स्टॉक पर 2 लाख तक की छूट देनी पड़ रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्ती300 में से 100 गाड़ियां अब भी अनसोल्ड इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला (Tesla) ने पिछले साल भारत में करीब 300 मॉडल Y (Model Y) SUVs इम्पोर्ट की थीं। चार महीने बाद भी इनमें से करीब 100 गाड़ियां अब तक खरीदार ढूंढ रही हैं। कई ऐसे ग्राहक हैं, जिन्होंने शुरुआती बुकिंग कराई थी, उ...