नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- Devyani international share: केएफसी, पिज्जा हट जैसे रेस्तरां चलाने वाली देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड ने स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी में 80.72 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीद ली है। यह डील करीब 420 करोड़ की है। स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी की बात करें तो यह 'बिरयानी बाई किलो' सहित कई ब्रांड संचालित करती है। वहीं, देवयानी इंटरनेशनल फ्रेंचाइजी समझौतों के माध्यम से केएफसी, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी जैसी त्वरित सेवा रेस्तरां शृंखलाओं का संचालन करती है।क्या है डील की डिटेल कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि भारत के क्विक सर्विस रेस्तरां (क्यूएसआर) क्षेत्र की एक प्रमुख खिलाड़ी देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड (डीआईएल) ने स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ('स्काई गेट') के साथ-साथ इसके तीन ब्रांडों यानी 'बिरयानी बाय किलो', 'गोइला बटर चि...