नई दिल्ली, फरवरी 1 -- टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने जनवरी 2025 में 3,97,623 यूनिट्स की बिक्री के साथ एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है। यह आंकड़ा जनवरी 2024 की 3,39,513 यूनिट्स की तुलना में 17.12% की सालाना वृद्धि (YoY Growth) को दर्शाता है। इसके अलावा दिसंबर 2024 की तुलना में बिक्री में 24% की मासिक बढ़त (MoM Growth) भी दर्ज की गई। इस वृद्धि का श्रेय कंपनी के लोकप्रिय टू-व्हीलर्स अपाचे (Apache), जुपिटर (Jupiter), आईक्यूब (iQube) और एनटॉर्क (Ntorq) को जाता है यह भी पढ़ें- इस ई-स्कूटर के लिए आया नया OTA अपडेट, कई गजब के फीचर्स जुड़ जाएंगेTVS मोटरसाइकिल की बिक्री में शानदार इजाफा जनवरी 2025 में TVS ने 1,74,388 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो कि जनवरी 2024 की तुलना में 12.07% ज्यादा है। जनवरी 2024 में कंपनी की 1,55,611 यूनिट बिक्री हुई थी। वहीं, जनवरी 2025 में...