आगरा, अक्टूबर 12 -- जीएसटी की दरें कम होने के बाद नवरात्र में वाहनों की जमकर बिक्री हुई है। खरीदे गए वाहनों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब पूरी हुई है। अब उन्हें नंबर मिले हैं। नवरात्र में 250 बाइकें एवं 200 कृषि वाहनों की बिक्री हुई है। ग्राहक अभी भी शोरूम पर पहुंचकर नए वाहनों की बुकिंग करा रहे हैं। धनतेरस व दीपावली पर्व पर वाहनों को खरीदेंगे। नवरात्र और दीपावली पर्व पर वाहनों की जमकर बिक्री होती है। हाल ही में जीएसटी कटौती के कारण वाहनों की कीमतें कम हुई हैं। इससे ग्राहकों को दोहरा फायदा मिल रहा है। कम कीमतों पर वाहन मिल रहे हैं और दूसरा डीलरशिप द्वारा दिए जा रहे त्योहारी डिस्काउंट वे फायदा उठा रहे हैं। ये डिस्काउंट कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर के रूप में ग्राहकों को मिल रहा है। इस वजह से ग्राहक लंबे नवरात्र और धनरतेरस के ...