चंडीगढ़, जून 25 -- पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के घर पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की है। सुबह ही विजिलेंस की टीम विक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर स्थित घर पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। अब तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह छापेमारी किस केस में की गई है, लेकिन अब भी टीम वहां मौजूद है। घर पर मौजूद विजिलेंस टीम के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो भी बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और भगवंत मान सरकार पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। विजिलेंस टीम के करीब 30 अधिकारियों ने मजीठिया के घर पर छापेमारी की है। मजीठिया की पत्नी गनीव कौर मजीठिया भी मौके पर आवास पर ही मौजूद हैं। उन्होंने पोस्ट में पंजाबी में लिखा, 'मैंने बहुत पहले ही बता दिया था कि जब भगवंत मान सरकार को झूठे ड्रग क...